चौदहकोसी परिक्रमा
कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की नवमी को अयोध्या के चौदहकोस परिवृत्त से परिक्रमा की जाती है। इस परिक्रमा को करने के लिए भक्त अयोध्या आते हैं और स्थानीय लोग नवमी का इंतजार करते हैं। तिथि के लगने पर सरयू स्नान कर परिक्रमा पथ को शीशे से स्पर्श कर प्रणाम कर भगवान का ध्यान कर परिक्रमा प्रारम्भ करते हैं । परिक्रमा अवधि में नंगे पैर चलते हुये भजन आदि करते हुये परिक्रमा प्रारम्भ स्थल पर पहुँच कर परिक्रमा को समाप्त कर अयोध्या के मंदिरों का दर्शन कर अपने स्थान को वापस जाते हैं।