अयोध्या शोध संस्थान की स्थापना संस्कृति विभाग, उ०प्र० शासन द्वारा एतिहासिक तुलसी भवन, अयोध्या में 18 अगस्त, 1986 को की गयी। यह संस्कृति विभाग की स्वायत्तशासी संस्था है। वस्तुतः अयोध्या की पावन भूमि पर सरयु के तट स्थित रामघाट के निकट गोस्वामी तुलसीदास जी ने सम्वत् 1631 की नवमी तिथि भौमवार को श्रीरामचरित मानस की रचना प्रारम्भ की इस संदर्भ मे निम्न पंक्ति महत्वपूर्ण हैं