अयोध्या पहुंची भारत गौरव पर्यटन यात्री ट्रेन जहाँ माननीय संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह जी , माननीय सांसद अयोध्या श्री लल्लू सिंह जी स्टेशन पर आत्मीय स्वागत किया.
दिल्ली से चलकर आज भारत गौरव पर्यटन यात्री ट्रेन रामायण स्थलों के भ्रमण के क्रम में अयोध्या पहुंची जहाँ माननीय संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह जी , माननीय सांसद अयोध्या श्री लल्लू सिंह जी तथा माननीय महापौर अयोध्या श्री ऋषिकेश उपाध्याय जी ने इन यात्रियों का अयोध्या स्टेशन पर आत्मीय स्वागत किया. अयोध्या के सांस्कृतिक दलों ने अपनी प्रस्तुतियों से एक नए अंदाज़ में इन तीर्थ यात्रियों का अभिनन्दन किया . स्वागत के उपरान्त माननीय मंत्री जी ने श्री राम जन्मभूमि में रामलला के दर्शन किये और श्री हनुमान गढ़ी में पूजन – अर्चन किया. तुलसी समारक भवन तथा अन्य निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण भी उनके द्वारा किया गया. इस सुखद अवसर पर बार-बार यह एहसास हो रहा था कि अयोध्या जी में सेवा का अवसर बहुत भाग्य से प्राप्त होता है . प्रभु की कृपा सभी पर यूँ ही बनी रहे