Skip to content Skip to footer

अयोध्या पहुंची भारत गौरव पर्यटन यात्री ट्रेन जहाँ माननीय संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह जी , माननीय सांसद अयोध्या श्री लल्लू सिंह जी स्टेशन पर आत्मीय स्वागत किया.

दिल्ली से चलकर आज भारत गौरव पर्यटन यात्री ट्रेन रामायण स्थलों के भ्रमण के क्रम में अयोध्या पहुंची जहाँ माननीय संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह जी , माननीय सांसद अयोध्या श्री लल्लू सिंह जी तथा माननीय महापौर अयोध्या श्री ऋषिकेश उपाध्याय जी ने इन यात्रियों का अयोध्या स्टेशन पर आत्मीय स्वागत किया. अयोध्या के सांस्कृतिक दलों ने अपनी प्रस्तुतियों से एक नए अंदाज़ में इन तीर्थ यात्रियों का अभिनन्दन किया . स्वागत के उपरान्त माननीय मंत्री जी ने श्री राम जन्मभूमि में रामलला के दर्शन किये और श्री हनुमान गढ़ी में पूजन – अर्चन किया. तुलसी समारक भवन तथा अन्य निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण भी उनके द्वारा किया गया. इस सुखद अवसर पर बार-बार यह एहसास हो रहा था कि अयोध्या जी में सेवा का अवसर बहुत भाग्य से प्राप्त होता है . प्रभु की कृपा सभी पर यूँ ही बनी रहे
What's your reaction?
0Cool0Bad0Happy0Sad

अन्तर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान

अन्तर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान की स्थापना संस्कृति विभाग, उ०प्र० शासन द्वारा एतिहासिक तुलसी भवन, अयोध्या में 18 अगस्त, 1986 को की गयी। यह संस्कृति विभाग की स्वायत्तशासी संस्था है। वस्तुतः अयोध्या की पावन भूमि पर सरयु के तट स्थित रामघाट के निकट गोस्वामी तुलसीदास जी ने सम्वत्‌ 1631 की नवमी तिथि भौमवार को श्रीरामचरित मानस की रचना प्रारम्भ की

Subtitle
कैंप कार्यालय

Some description text for this item

अन्तर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान

अन्तर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान की स्थापना संस्कृति विभाग, उ०प्र० शासन द्वारा एतिहासिक तुलसी भवन, अयोध्या में 18 अगस्त, 1986 को की गयी। यह संस्कृति विभाग की स्वायत्तशासी संस्था है। वस्तुतः अयोध्या की पावन भूमि पर सरयु के तट स्थित रामघाट के निकट गोस्वामी तुलसीदास जी ने सम्वत्‌ 1631 की नवमी तिथि भौमवार को श्रीरामचरित मानस की रचना प्रारम्भ की
कैंप कार्यालय

कॉपीराइट ©2024 अन्तर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान उ.प्र.| सॉफ्टजेन टेक्नोलॉजीज द्वारा डिजाइन व डेवलप