अन्तर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान संस्कृति विभाग, उ0प्र0

अन्तर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान संस्कृति विभाग, उ0प्र0

तुलसी स्मारक भवन ,अयोध्या, उत्तर प्रदेश (भारत) 224123

अन्नपूर्णा रथ यात्रा 2021-माननीय संस्कृति मंत्री जी द्वारा माता अन्नपूर्णा देवी मूर्ति की पुनर्स्थापना का समारोह,नई दिल्ली

100 साल पहले चोरी हुई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति केंद्र सरकार की लंबी कोशिशों के बाद वाराणसी लाई जा रही है। गुरुवार को माता अन्नपूर्णा की प्रतिमा कनाडा से दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची। यहां पर स्वागत के बाद धूमधाम से रथयात्रा निकाली गई। मूर्ति गाजियाबाद से गौतमबुद्ध नगर आएगी। मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा 13 नवंबर को लखनऊ पहुंचेगी। बीजेपी महानगर इकाई की ओर से जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। बीजेपी महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि यह यात्रा लखनऊ से बाराबंकी होते हुए अयोध्या जाएगी। फिर अगले दिन वाराणसी पहुंचेगी, जहां 15 नवंबर को एकादशी पर मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी।